रांची से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी: शुरू हो गई बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग, टैक्सी भी उपलब्ध
Ranchi: रांची से प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाने वालों के लिए खुशखबरी है. ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर श्रद्धालु बस से भी यात्रा कर सकेंगे. सड़क मार्ग से यह यात्रा करीब 12 घंटे का समय लेगी. रांची के खादगढ़ा स्टैंड से एक बस चल चुकी है और दूसरी बस शुरू करने की तैयारी चल रही है. यह बस रात करीब साढ़े नौ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं अगर किराया की बात की जाए तो एक सीट की किराया 1200 रुपये बताये गए हैं, जबकि स्लीपर का किराया 1400 रुपये हैं.
प्रयागराज जाने के लिए वाराणसी से भी कई श्रद्धालु बस से यात्रा कर रहे हैं. इस भीड़ को देखते हुए संचालकों ने प्रयागराज के लिए बस शुरू की है. बताया गया कि जल्द ही अन्य बस संचालक भी बस से प्रयागराज की यात्रा कराएंगे. बस स्टैंड संचालक राजू खान ने बताया कि दो बसें खुलने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन यात्री प्रयागराज के लिए बस सेवा के बारे में पूछने आते हैं. अब बस परिचालन से उन्हें राहत मिलेगी.
टैक्सियां भी बुक की जा रही हैं
टैक्सी और अन्य ट्रैवल एजेंसियाँ भी महाकुंभ में जाने के लिए टूर पैकेज उपलब्ध करा रही हैं. झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसियाँ प्रयागराज के लिए 40 टैक्सियाँ चलाने को तैयार हैं. ये टैक्सियाँ व्यक्तिगत यात्रा के साथ-साथ टूर पैकेज के लिए भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
पांच रात और चार दिन का टूर पैकेज
सुहाना ट्रैवल्स के अमरदीप सहाय ने बताया कि प्रयागराज जाने वालों के लिए चार सीटर से लेकर 26 सीटर तक के टेंपो ट्रैवलर उपलब्ध हैं. पांच रात और चार दिन के टूर के लिए अलग-अलग तरह के पैकेज हैं. इसमें प्रयागराज, हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि की सैर कराई जाएगी.