फोन पर बॉयफ्रेंड से विवाद…और छत से कूद कर प्रेमिका ने दी जान
Ranchi : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन में रहने वाली युवती की छत से गिरकर मौत हो गई है. मृतका का नाम सना है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवती का अपने प्रेमी से फोन पर झगड़ा चल रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सना के जानलेवा कदम उठाने के बाद सबसे पहले उसका प्रेमी जावेद मौके पर पहुंचा. वह गंभीर रूप से घायल सना को पास के अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की है.
परिजन पहुंचे अस्पताल, प्रेमी हिरासत में
सना की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. सना की मौत से घर में मातम का माहौल है. उधर, हिंदपीढ़ी पुलिस ने उसके प्रेमी जावेद को हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले में जावेद से पूछताछ की जा रही है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी बाबूराम भगत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.