GIRIDIH

Giridih Car Accident: दुल्हन को लेने जा रही कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, तीन घायल

Spread the love

Giridih Car Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है . यह दुर्घटना एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने के कारण हुई. घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है. बता दें कि दुल्हन लाने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दूल्हे के बहनोई की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और जितेंद्र साव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल अनिल मंडल, घनश्याम मंडल और जागो मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

घटना सोमवार की रात द्वारपहाड़ी में हुई. घटना के संबंध में मृतक के बहनोई गोविंद मंडल ने बताया कि द्वारपहाड़ी निवासी घनश्याम मंडल के छोटे बेटे की शादी द्वारपहाड़ी में ही तय है. सोमवार को दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव के साथ तीन लोग दुल्हन लाने लड़की के घर जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में जितेंद्र साव की मौके पर ही मौत हो गई.

खुशियाँ बदली मातम में

इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है. दूल्हे के बहनोई के बाद दूल्हे के पिता की भी मौत हो गई है. जबकि घायल अनिल मंडल (दूल्हे का चचेरा भाई), चचेरे साला व एक अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दूल्हे के पिता की मौत की जानकारी उसके मामा अविनाश ने दी है. बताया गया कि द्वारपहाड़ी के कोदैया में सड़क दुर्घटना में घायल दूल्हे (राकेश मंडल) के पिता घनश्याम मंडल की धनबाद से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई. इधर, जिस घर में शादी की रस्म होनी थी, वहां मातम पसरा हुआ है. शादी की रस्म आज पूरी होनी थी. इस रस्म को पूरा करने के लिए दुल्हन को दूल्हे के घर लाया जा रहा था. आपको बता दें कि दुल्हन को लाने जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह हादसा सोमवार रात को हुआ. द्वारपहाड़ी के पास हुए इस हादसे में दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जितेंद्र के ससुर की बाद में मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *