Youtuber एल्विश यादव पर ED का एक्शन : नोएडा पुलिस की FIR पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज…
Lucknow : सांप के जहर की खरीद-फरोख्त में शामिल मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने धन शोधन निवारण (मनी लॉन्ड्रिंग) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ पिछले साल 2 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम. मामले में पुलिस ने संस्था की मदद से चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
अब इस मामले में ईडी बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. ईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि एनसीआर के नामी होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउसों में होने वाली रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराया जाता था. अब ईडी के अधिकारी इन्हें चिह्नित कर संचालकों को तलब कर पूछताछ करेंगे। ईडी को एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियों का बेड़ा होने की भी जानकारी मिली है. इस बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी.