DUMKA : मसानजोर के जंगल से मिली युवती की अधजली लाश, इलाके में सनसनी
Dumka : दुमका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जंगल में एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. घटना मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जीतपुर जंगल के पास शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि खबर लिखे जानें तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया है. मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.