‘जीने के लिए पीना मजबूरी है…’ जब नशे में झूमते हुए झंडा फहराने स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, देखिए VIDEO
Inlive247 Desk : गणतंत्र दिवस के मौके पर हेडमास्टर साहब नशे में झूमते हुए झंडा फहराने स्कूल पहुंच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिहार में जहां एक तरफ शराबबंदी है तो दूसरी ओर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे मामले सामने आ ही जाते है, जिसपल सवाल उठना लाजमी हो जाता है. ऐसे में ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है.
#मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन करने शराब के नशे में पहुंचे हेडमास्टर और ग्रामीण का वार्तालाप :-
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) January 27, 2025
ग्रामीण: धर्मपुर मध्य विद्यालय के आप क्या हैं?
हेडमास्टर: हेड मास्टर हैं।
ग्रामीण: दारू डेली पीते हैं?
हेडमास्टर: जी नहीं, मजबूरी में पीता हूं।… pic.twitter.com/cymzHASrxq
मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि थाना का है. यहां राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर में 26 जनवरी को झंडा फहराने का कार्यक्रम था. स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह 26 जनवरी को झंडा फहराने स्कूल पहुंचे थे. संजय कुमार सिंह करीब तीन-चार साल से सरकारी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन हेडमास्टर साहब शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे. इतना ही नहीं हेडमास्टर संजय कुमार सिंह इतने नशे में थे कि उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी. वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. हेडमास्टर साहब को नशे की हालत में देख छात्र और ग्रामीण सभी हैरान रह गए.
जब ग्रामीणों ने उनसे पूछा कि क्या आप रोज शराब पीते हैं? तो उन्होंने कहा नहीं, मैं मजबूरी में पीता हूं. पांच महीने से वेतन बंद है. खिचड़ी योजना बंद है. कैसे गुजारा कर रहा हूं? कैसे स्कूल चला रहा हूं, ये मैं ही जानता हूं. गांव वालों ने पूछा शराब के लिए पैसे कहां से आते हैं? तो संजय कुमार सिंह ने कहा, हमारे कुछ लोग हमें शराब पिलाते हैं. पैसे कहां से आएंगे? पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. पैसे कहां से आएंगे?
उनकी हालत देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि हेडमास्टर शराब पी रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर के राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.