JHARKHANDPOLITICSRANCHI

धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में वापसी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता

Spread the love

Ranchi : रामगढ़ के जुझारू नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी रह चुके धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में वापसी हुई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की उपस्थिति में धनंजय कुमार पुटूस को सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहे.

बताते चलें कि विगत रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में धनंजय कुमार पुटूस ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमाया था. चुनाव परिणाम के बाद भी पुटूस जनसेवा में जुटे रहे. इसी बीच इस चुनावी मौसम में पुटुस ने अपने सैकड़ो समर्थकों के संग पुनः भाजपा में घर वापसी कर ली है.

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि राष्ट्रहित को देखते हुए एवं मनीष जायसवाल को हज़ारीबाग के प्रत्याशी बनाए जाने से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के सानिध्य में पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर रहे हैं. अब एक ही लक्ष्य है कि मनीष जायसवाल को 5 लाख वोट से जीत दिला कर हज़ारीबाग का सांसद बनाना है.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : झारखंड समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *