Breaking News: राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा, एलपीजी और सीएनजी वाहन में टक्कर से 40 वाहनों में लगी आग, 5 लोग जिन्दा जले, देखें वीडियो…
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
VIDEO | Rajasthan: A gas tanker caught fire on Ajmer Road in #Jaipur earlier today. Several vehicles were also gutted in fire. More details are awaited.#JaipurNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kIJcm3AQRJ
इस भीषण हादसे के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. हादसे के बाद इलाके का मंजर भयावह हो गया. मौके पर कई वाहन मौजूद हैं, जो आग लगने के बाद पूरी तरह से खाक हो गए हैं.
जयपुर के भांकरोटा इलाके में टैंकर में ब्लास्ट का हादसा भयावह है. सूचना मिल रही है कि करीब 20-30 लोग बुरी तरह झुलसे हैं. वहीं पास में एक पाइप फैक्ट्री जलकर पूरी राख हो गई.#JaipurNews pic.twitter.com/RPvczsFt62
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 20, 2024
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया है. हादसा भांकरोटा इलाके में एक निजी स्कूल के पास हुआ. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को देखने एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे हैं.
हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, ‘करीब 40 वाहनों में आग लग गई. दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. डीएम ने कहा कि राहत कार्य जारी है. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.’
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद आस-पास मौजूद गाड़ियों में भी आग लग गई. सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी आग बुझाने का काम जारी है.