INDIALATEST NEWS

Breaking News: राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा, एलपीजी और सीएनजी वाहन में टक्कर से 40 वाहनों में लगी आग, 5 लोग जिन्दा जले, देखें वीडियो…

Spread the love

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

इस भीषण हादसे के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. हादसे के बाद इलाके का मंजर भयावह हो गया. मौके पर कई वाहन मौजूद हैं, जो आग लगने के बाद पूरी तरह से खाक हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया है. हादसा भांकरोटा इलाके में एक निजी स्कूल के पास हुआ. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को देखने एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे हैं.

हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, ‘करीब 40 वाहनों में आग लग गई. दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. डीएम ने कहा कि राहत कार्य जारी है. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.’

बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद आस-पास मौजूद गाड़ियों में भी आग लग गई. सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी आग बुझाने का काम जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *