BREAKING : झारखंड पुलिस के 38 सीनियर DSP को मिली पदोन्नति, अधिसूचना जारी, देखें लिस्ट
Ranchi: बुधवार को झारखंड पुलिस के 38 सीनीयर डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. इन सभी डीएसपी को ग्रेड पे 6600 संशोधित वेतनमान लेवल 11 में प्रोन्नति दी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है.
इन 38 डीएसपी को मिला प्रमोशन
मजरूल होदा, अनूप कुमार बड़ाईक, समीर कुमार तिर्की, बचनदेव कुजूर, रजत माणिक बाखला, सतीश चंद्र झा, पुरूषोत्तम कुमार सिंह, केवी रमण, प्रमोद कुमार केसरी, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राजा कुमार मित्रा, राज किशोर, अजीत कुमार विमल, चंदन कुमार वत्स, ज्ञान रंजन, कौशर अली, अमर कुमार पांडे, मनोज कुमार महतो, रणवीर सिंह, मनोज कुमार झा, अभिषेक कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका, ओमप्रकाश तिवारी, सुदर्शन कुमार आस्तिक, संजय कुमार, विजय कुमार महतो, दीपक कुमार, श्रद्धा केरकेट्टा, समीर कुमार सवैया, आनंद ज्योति मिंज, सुनील कुमार रजवार, दिलीप खलखो, जीतवाहन उरांव, जयदीप लकड़ा, अजय केरकेट्टा और संजीव कुमार बेसरा शामिल हैं.