BIHAR

Bihar Train Accident: मथुरा के बाद मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी, रेल यातायात बाधित

Spread the love

Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बुधवार की शाम भिलाई से आ रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य रेल लाइन पर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. घटना के बाद डीआरएम सोनपुर समेत कई अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान अप और डाउन दोनों रूट की दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

मामले में सोनपुर डीआरएम का बयान आया

मामले में पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि मध्य प्रदेश के भिलाई से रेलवे का सामान लेकर एक मालगाड़ी आ रही थी. नारायणपुर स्टेशन से थोड़ा आगे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे दोनों रूट की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की तकनीकी टीम और सैकड़ों रेलकर्मियों को युद्धस्तर पर काम करने को कहा गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी में किसी बड़ी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं.

अप और डाउन रूट दो घंटे से अधिक समय तक प्रभावित

आगे डीआरएम ने बताया कि ट्रेन के दोनों रूट दो घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहे हैं. रूट डायवर्ट किया जा रहा है. अप और डाउन लाइन मुख्य रूप से प्रभावित हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि इन दिनों ट्रेन हादसों की संख्या बढ़ गई है. देश में कई रेल हादसे हो रहे हैं. इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार इन घटनाओं को लेकर सतर्क है. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कई मामलों में सीबीआई भी जांच कर रही है. इन घटनाओं को लेकर देश में खूब राजनीति हो रही है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *