Bihar News : मोहनिया थाना परिसर में लगी आग, कई बाइकें जलकर राख
Bihar News : बिहार के कैमूर से थाना परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है. घटना में कैमूर के मोहनिया थाना परिसर में भीषण आग लग गई. पूरा थाना परिसर आग की चपेट में आ गया है. बताया जा रहा है कि थाना परिसर में रखी बाइकें जलकर राख हो गई हैं. थाना परिसर में रविवार की देर शाम आग लग गई.
अग्निशमन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया, “हमें आग लगने की सूचना मिली थी, आग पर काबू पा लिया गया है. मोहनिया थाना परिसर में आग लग गई, जिससे अलग-अलग मामलों में जब्त कई बाइकें जलकर राख हो गईं. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.”