बड़ी खबर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू के साथ बदसलूकी, ड्राइवर को भी पीटा, FIR दर्ज
Hazaribagh: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के परिवार से जुड़ी एक गंभीर घटना हज़ारीबाग ज़िले में सामने आई है. दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान उनकी बहू प्रीति किस्को और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट और बदसलूकी किया गया.
दर्ज शिकायत के मुताबिक़ बाबूलाल मरांडी का बहू प्रीति किस्को बुधवार को अपने ससुराल से रांची लौट रही थीं. मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर पूजा पंडाल के पास उनकी गाड़ी दुर्गा विसर्जन जुलूस में उलझ गई. ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन विवाद बढ़ गया. आरोप है कि कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब प्रीति किस्को बीच-बचाव करने आईं, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार और दुर्व्यवहार किया गया.
प्रीति किस्को ने घटना के बारे में एक बयान में कहा, “मैं 3 तारीख को अपने ससुराल से रांची लौट रही थी. अमृत नगर पूजा पंडाल के पास पहले मेरे ड्राइवर की पिटाई की गई और जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की गई.” इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रीति किस्को और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत पहुँचने के बाद, पुलिस ने पूरी पूजा समिति के खिलाफ मामला दर्ज किया.