JHARKHANDLATEST NEWS

Big Breaking: दुमका में स्कॉर्पियो में लगी आग, गाड़ी के साथ चालक भी जलकर राख, हत्या की आशंका

Spread the love

Dumka: दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया गांव के पास मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर अंदर कच्ची सड़क पर एक स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गयी. स्कॉर्पियो के साथ-साथ ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका ड्राइवर भी जलकर राख हो गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी मोहन दास पेशे से ड्राइवर था. कल वह स्कार्पियो गाड़ी किराये पर लेकर गया था। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो को जरमुंडी के दुधानी से किसी के माध्यम से बुक किया गया था. स्कॉर्पियो मालिक सरडीहा का रहने वाला बताया जा रहा है. जब मोहन कल शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन करना शुरू किया. परिजनों का कहना है कि कल शाम से ही उनका एक मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा था, जबकि दूसरा नंबर लगातार कॉल के कारण व्यस्त बता रहा था. सुबह करीब तीन बजे घटना स्थल के आसपास के लोगों से परिजनों को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो में आग लग गयी है. परिजन मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गयी. ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर जलकर राख हो गया. सूचना थाने को दी गई.

हत्या की आशंका

मृतक की पत्नी का आरोप है कि मोहन की हत्या करने के बाद उसे स्कॉर्पियो में जला दिया गया. किसी से दुश्मनी के सवाल पर वह कहती हैं कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है. ड्राइवर होने के कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता था. बाहर किसी से दुश्मनी है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.

पुलिस घटना की जांच में जुटी

इस संबंध में पूछे जाने पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार कहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या के बाद उसे जलाया गया या फिर स्कॉर्पियो में आग लग गयी और वह जलकर राख हो गया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से अनुसंधान जारी है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *