JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

BIG BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल की पत्नी को ईडी ने किया तलब, पूछताछ के लिए बुलाया

Spread the love

Ranchi : मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने उनकी पत्नी को तलब किया है. ईडी के अधिकारियों ने उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की टीम उनसे बरामद पैसों के बारे में पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में ईडी ने 5 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां से उन्होंने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की थी. छापेमारी के बाद संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया.

राजीव सिंह के ठिकानों से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किये गये थे

आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने लगातार दो दिनों तक कार्रवाई की. 6 मई को जांच एजेंसी की टीम ने ठेकेदार राजीव सिंह के घर पर छापेमारी की थी. जहां उनके ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये बरामद किये गये. नकदी बरामद करने के अलावा प्रवर्तन निदेशालय को कई पत्र भी मिले. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज हैं. कुछ पत्र कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नाम से भी मिले. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में कमीशन की होती है वसूली

संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में रिमांड याचिका दायर की थी. जहां उन्होंने कहा था कि ग्रामीण विकास विभाग की विकास योजनाओं में 15 फीसदी की दर से कमीशन वसूली की जाती है. संजीव लाल टेंडर मैनेज कर कमीशन की रकम वसूलता था. वसूली के लिए बनाए गए सिस्टम में इंजीनियर और ठेकेदार भी शामिल थे. कमीशन की रकम जहांगीर आलम के पास रहती थी और यह रकम बड़े अधिकारियों और नेताओं तक जाती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *