हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने कहा- नतीजे अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते, जम्मू-कश्मीर में जनता ने गठबंधन को दिया स्पष्ट बहुमत
inlive247 Desk: हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाये सवाल. कांग्रेस का आरोप है कि 3-4 जिलों से EVM को लेकर गंभीर मामले सामने आये हैं. कांग्रेस इसकी शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगा.
हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में चुनाव के परिणाम से पूर्व आये एग्जिट पोल में कांग्रेस को दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा था, जबकि परिणाम इसके उलट आये. जहाँ जम्मू कश्मीर में तो पूर्ण बहुमत मिला लेकिन हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला और कांग्रेस को 90 सीट में से 37 सीट ही मिल पाए. कांग्रेस ने कहा कि ये लोकतंत्र की हार और तंत्र की जीत हुई है.
जम्मू कश्मीर को दिलाया जाएगा पूर्ण राज्य का दर्जा- कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना पूर्ण बहुमत दिया है. हमारी गठबंधन की प्राथमिकता जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश (UT) से पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना है.
उमर अब्दुल्ला हो सकते हैं जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला की पार्टी जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेस को विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 42 सीट वहीँ कांग्रेस को इंडियन नेशनल कांग्रेस को मात्र 6 सीट ही मिलें. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को ही बनाया जायेगा.
चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने किया ट्वीट
हरियाणा में हार ने बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया कि “जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है. यहां सरकार बनने के बाद हमारी पूरी प्राथमिकता होगी कि UT को राज्य का दर्जा दिया जाए. हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से लगातार शिकायत कर रहे हैं. उसके बाद भी 3-4 जिलों से EVM को लेकर बेहद गंभीर मामले सामने आए हैं. हम ये सारी शिकायतें चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे. हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. ये लोकतंत्र की हार और तंत्र की जीत हुई है.”