JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

झारखण्ड विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले हादसा, सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी गोली, रांची रेफर

Spread the love

Palamu: विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लग गई है. गोली लगने के बाद घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. बुधवार की अहले सुबह पिकेट पर आकस्मिक फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई. पिकेट पर तैनात जवानों ने उसे तुरंत इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रिश्मा रमेशन समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हालचाल जाना. जवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल जवान संतोष कुमार यादव बिहार का रहने वाला है. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ लाभर में तैनात थी. दुर्घटनावश गोली चलने की घटना हुई जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लग गई. जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में केंद्रीय रिजर्व बल की 150 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *