JHARKHANDRANCHISPORTS

Ind vs SA Match: रांची में भारत-अफ्रीका मैच से पहले DC ने लिया बड़ा फैसला, 30 नवंबर को स्टेडियम में तगड़ी भीड़- सुरक्षा और ट्रैफिक पर ‘जीरो टॉलरेंस’

Spread the love

झारखंड में होने वाले इंटरनेशनल मैच को लेकर DC की ख़ास मीटिंग

Ind vs SA Match: झारखंड की राजधानी रांची में क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है! आगामी 30 नवंबर 2025 को JSCA स्टेडियम, धुर्वा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे (एक दिवसीय) मैच का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस इंटरनेशनल इवेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज 12 अक्टूबर 2025 को उपायुक्त (DC) रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की.

इस मीटिंग का सीधा मकसद मैच के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को 100% फुलप्रूफ बनाना था.

ट्रैफिक जाम और सुरक्षा पर नहीं होगा कोई समझौता

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि मैच के दिन भारी भीड़ को संभालना सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसलिए, ट्रैफिक की व्यवस्था और दर्शकों की सुरक्षा में ज़रा भी चूक नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने तत्काल प्रभाव से दंडाधिकारियों और पुलिस अफसरों की तैनाती, ट्रैफिक को रूट करने (यातायात प्रबंधन) और बाकी ज़रूरी इंतज़ामों पर पूरी योजना बनाने को कहा. DC का जोर इस बात पर रहा कि हर व्यवस्था इतनी सुचारु हो कि दर्शकों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो.

“रांची की पहचान बनेगी”: DC का बड़ा बयान

उपायुक्त ने JSCA को पूरे सहयोग का भरोसा देते हुए कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रांची में न सिर्फ़ भव्यता से हो, बल्कि यह आयोजन रांची की छवि को एक बेहतरीन मेज़बान शहर के तौर पर पूरे देश और दुनिया में मज़बूत करे.”

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक पारस राणा, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी सहित कई अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

JSCA भी तैयारियों को लेकर आश्वस्त

JSCA के अध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव ने जिला प्रशासन के इस समन्वित सहयोग की सराहना की और कहा कि आपसी तालमेल से यह आयोजन ज़रूर सफल होगा. सचिव श्री सौरभ तिवारी ने भी स्टेडियम के अंदर की तैयारियों और बाकी सभी इंतज़ामों के बारे में अपडेट दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *