JHARKHANDRANCHI

CM हेमन्त सोरेन ने शहीद जवानों के परिवार से की भावुक मुलाकात, 1 करोड़ 10 लाख का सौंपा सम्मान चेक, पुलिस कर्मियों के लिए अलग अस्पताल जल्द

Spread the love

inlive247 desk: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची में अपने घर पर पलामू जिले के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिवार से मुलाकात की. यह लम्हा बेहद भावुक कर देने वाला था.

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने शहीद जवानों के परिवारों को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का चेक सौंपा. यह पैसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिया गया है. शहीद हुए दोनों जवानों के परिवारों के बैंक खातों में 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि जमा की गई है. इस दौरान वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर भी मौजूद थे.

“झारखंड हमेशा ऋणी रहेगा”: मुख्यमंत्री का दिल छू लेने वाला संदेश

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहीद जवानों के माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाई-बहनों से बहुत आत्मीयता से बात की और उनके परिवार के हालात जाने. उन्होंने परिवार वालों का दुःख बांटा और उनका हौसला बढ़ाया.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा:

  • “शहीद जवानों के बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते.”
  • “झारखंड राज्य हमेशा अपने इन शहीदों का कर्ज़दार रहेगा.”
  • “हमारी सरकार शहीद परिवारों के दुःख-दर्द में हमेशा उनके साथ खड़ी है.”

उन्होंने कहा कि सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्य की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी. मुख्यमंत्री ने परिवारों से गुजारिश की कि वे इस सम्मान राशि का समझदारी से उपयोग करें ताकि उनके बच्चों का भविष्य संवर सके.

शहीद परिवारों के बच्चों को मिलेगी फ्री और बेहतरीन शिक्षा

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए कई बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए:

  1. मुफ्त शिक्षा: राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों को बिल्कुल मुफ्त और बेहतरीन क्वालिटी की शिक्षा देगी.
  2. आवासीय विद्यालय: शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए रांची में जल्द ही एक बड़ा आवासीय स्कूल बनाया जाएगा. यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तरह चलाया जाएगा ताकि बच्चों को शानदार पढ़ाई मिल सके.
  3. स्कूल के लिए ज़मीन: इस स्कूल के लिए झारखंड जगुआर में चार एकड़ ज़मीन भी तय कर ली गई है. इसका पूरा जिम्मा पुलिस विभाग संभालेगा.
  4. पुलिस कर्मियों के लिए अस्पताल: मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस विभाग के जवानों और उनके परिवारों के लिए एक अलग अस्पताल बनाने पर भी सरकार विचार कर रही है, जिसकी योजना जल्द ही फाइनल की जाएगी.

परिवार को नौकरी और 2 करोड़ तक की मदद

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से हिम्मत बनाए रखने और मज़बूत बनकर परिवार को आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिवारों को मिलने वाले सभी लाभ तुरंत दिए जाएं.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों शहीदों की पत्नी ग्रेजुएट हैं, इसलिए पुलिस विभाग के नियम के अनुसार दोनों को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी.

अधिकारियों ने यह भी साफ़ किया कि एसबीआई समझौते के तहत मिली 1 करोड़ 10 लाख रुपए की सहायता राशि के अलावा, उग्रवादी कांड में शहीद होने के नाते तय की गई अन्य राशि को मिलाकर अनुमानित 2 करोड़ रुपए दोनों परिवारों को मिलेंगे. पेंशन और बाकी सेवा लाभ की सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली गई हैं.

इस मौके पर वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी श्रीमती रिष्मा रमेशन समेत अन्य अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *