CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSSIMDEGA

सिमडेगा में मंदिर पर हमले से भड़के लोग, नेशनल हाईवे को घंटों जाम रखा

Spread the love

Simdega: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से स्थानीय लोग आग बबूला हो गए. लोगों का गुस्सा इतना ज़्यादा था कि विरोध में लोगों ने तुरंत नेशनल हाईवे 143 पर जाम लगा दिया. उनकी मांग थी दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. मामला बिगड़ता देख, प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करा पाए.

कोलेबिरा के कलहाटोली की है घटना

पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह रविवार की घटना है, जब कोलेबिरा के लोगों ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. यह तोड़फोड़ शनिवार रात को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कलहाटोली में बने बागचंडी मंदिर में हुई थी.

पुलिस ने यह भी बताया कि तोड़फोड़ करने का आरोपी शख्स भी कलहाटोली, कोलेबिरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.

पुलिस के आश्वासन पर एक घंटे बाद खुला जाम

कोलेबिरा थाने के प्रभारी हर्ष कुमार शाह ने बताया कि मंदिर पर हुए हमले के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे 143 को लगभग एक घंटे तक जाम कर रखा.

थाना प्रभारी ने आगे कहा, “हम लोग तुरंत वहाँ पहुँचे और उन्हें कार्रवाई करने का पूरा भरोसा दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोला. पुलिस फ़िलहाल आरोपी के खिलाफ़ एक्शन लेने में जुट गई है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *