तमिलनाडु के थिरुवल्लूर के पास डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भयानक आग, कई ट्रेनें रद्द, देखें वीडियो..
inlive247 Desk: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ रविवार सुबह करीब 5:30 बजे तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल से लदी एक मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में ऊंची लपटें और काला धुआं दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या आस-पास की संपत्तियों को नुकसान पहुँचने की कोई खबर नहीं है. हालाँकि, डीजल ज्वलनशील होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किल हुई.
वहीं, इस मामले में अग्निशमन सेवा प्रमुख सीमा अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीमें मौके पर हैं और आग बुझाने का काम जारी है. चूँकि बोगियों में डीजल है, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण है. अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं. आपको बता दें कि डीजल से लदी मालगाड़ी मनाली से तिरुपति जा रही थी और आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही, इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.
दक्षिणी रेलवे ने ट्वीट किया, "तिरुवल्लूर के पास आग लगने के कारण, सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड पावर बंद कर दिया गया। इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नवीनतम अपडेट देख लें।" pic.twitter.com/ocax6Y5KOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
इसके साथ ही, स्थिति और हालत को लेकर पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवास पेरुमल ने पत्रकारों को बताया कि बचाव दलों ने ट्रेन पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है और अब कोई खतरा नहीं है. वहीं, इस मामले में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.
तमिलनाडु–
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 13, 2025
चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली मालगाड़ी में थिरुवल्लूर के पास आग लग गई है। सबसे पहले करीब 4 डिब्बे पटरी से उतरे, फिर उनमें आग लगी। बचाव–राहत कार्य जारी है। pic.twitter.com/QAp1wPeZcK