JMM नेता अंतु तिर्की के घर ED की रेड…
Ranchi : जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची में कुल 9 जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार जेएमएम नेता अंतु तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी है. इसके बाद अंतु तिर्की के घर पर कागजात खंगाले जा रहे है. बताया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद यह कार्वाई की जा रही है. बता दें कि ईडी की टीम रांची में तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है