CRIMEINDIA

पिता DGP और बेटी निकली स्मगलर, 14.80 किलो सोना के साथ एअरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पिता ने क्या कहा

Spread the love

Inlive 247 Desk: DGP (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव स्मगलिंग करते पकड़ी गई. कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. रान्या के पास से 14.80 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. दुबई से आई रान्या राव को बेल्ट में छिपाकर रखे गए 14 किलो सोने के बार और 800 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ पकड़ा गया. रान्या राव को मंगलवार शाम को एक न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांचकर्ताओं को संदेह है कि वह सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा है जो पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु हवाई अड्डे के माध्यम से सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

जानिए रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव ने क्या कहा

वहीं इस मामले को लेकर रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव ने कहा कि शादी के बाद से उसकी बेटी से कोई संबंध नहीं है. रामचंद्र राव ने कहा, “रान्या ने चार महीने पहले जतिन हुक्केरी (शहर में अपस्केल पब और माइक्रोब्रूवरी के लिए इंटीरियर स्पेस डिजाइन करने में माहिर एक आर्किटेक्ट) से शादी की थी. शादी के बाद से वह हमसे मिलने नहीं आई है. हम उसके या उसके पति के व्यापारिक लेन-देन से पूरी तरह अनजान हैं. यह बहुत बड़ा सदमा और निराशा है. उसने हमें निराश किया है. अगर कोई उल्लंघन हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा.

बता दें कि 32 वर्षीय अभिनेत्री रान्या राव ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें सुदीप अभिनीत माणिक्य और गणेश अभिनीत पटकी, तथा विक्रम प्रभु अभिनीत तमिल फिल्म वाघा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *