JHARKHANDRANCHI

अबुआ आवास का समय पर पूरा कराएं काम, नहीं बरते कोताही : दीपिका पांडेय सिंह

Spread the love

Ranchi : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सोमवार को लोहरदगा पहुंचीं. यहां जिला सभाकक्ष में मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

समीक्षा के क्रम में सबसे पहले जिला परियोजना पदाधिकारी ने मनरेगा में विभिन्न कार्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. इसमें मनरेगा बजट अंतर्गत व्यय राशि की जानकारी दी गई. साथ ही मानव दिवस सृजन की प्रगति, गांवों में संचालित योजनाएं, मनरेगा अंतर्गत मनरेगा सप्ताह की प्रगति, पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की गई. अबुआ आवास योजना में मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने अपात्र लाभुकों की छंटनी कर योग्य लोगों को अबुआ आवास का लाभ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किस्त की राशि के लिए बिचौलियों द्वारा पैसा मांगने की शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कर कार्रवाई करें.

अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. मंत्री ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टोले-टोलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जहां पहुंच पथ नहीं है, ताकि ऐसे क्षेत्रों में मिट्टी-गिट्टी सड़क बनाई जा सके. जहां खेल विकास की योजनाएं अभी भी लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने को कहा. मंत्री ने लोहरदगा जिले में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों एवं पुलों की समीक्षा की तथा अधूरे सड़कों एवं पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में जेएसएलपीएस योजनाओं, जलछाजन योजना, पंचायती राज योजनाओं की भी समीक्षा की गई. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी बीडीओ-सीओ, आवास योजनाओं के जिला समन्वयक, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित रहें.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *