मर्डर मिस्ट्री देखने के है शौकीन तो OTT देखें ये फिल्में…
OTT MOVIES : अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री देखने के है शौकिन हम आपको कुछ मजेदार फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको अच्छा जरूर लगेगा. इन फिल्मों की कहानी सोचने पर जरूर मजबूर कर देगा कि यह कब और कैसे हुआ.
नो वन किल्ड जेसिका
सबसे पहले बात की जाए नो वन किल्ड जेसिका जो 2011 में रिलीज़ हुई थी. क्राइम ड्रामा फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है. आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं.
तलवार
तलवार आरुषि हत्याकांड की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे “नोएडा डबल मर्डर केस” के रूप में भी जाना जाता है, यह 2008 में दिल्ली से सटे शहर में हुआ था. इस घटना ने सभी को चौंका दिया. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
रात अकेली है
रात अकेली है हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपोली ने नाटकीय भूमिका निभाई हैं. आप इस फिल्म को गेमप्ले पर देख सकते हैं।
दृश्यम
अजय देवगन स्टारर दृश्यम आपको हर मोड़ पर जबरदस्त ट्विस्ट देगी. आपको पता भी नहीं चलेगा कि ये पार्ट कब और कैसे हुआ. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
कहानी
यह फिल्म एक गर्भवती महिला के बारे में है, जो दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश करती है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
तलाश
आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी अभिनीत तलाश की कहानी एक फिल्म स्टार की मौत की जांच करती है और झूठ और विश्वासघात का जाल ढूंढती है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.