JHARKHANDRANCHI

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, इस दिन से खाते में खटाखट आने लगेगी मंईयां सम्मान की छठी किस्त

Spread the love

Ranchi : मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त की राशि को लेकर अपडेट सामने आया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत छठी किस्त की राशि 20 से 25 जनवरी के बीच लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी. विभाग ने सभी जिलों को लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि भेजने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. यहां बताते चलें कि मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल बंद है, जिसके कारण नए लाभुकों का नाम सूची में दर्ज नहीं हो पा रहा है. साथ ही पूर्व में किए गए आवेदनों में त्रुटियों का निराकरण भी बाधित हो रहा है.

विभागीय अधिकारियों के अनुसार साइट अपग्रेडेशन का काम चल रहा है और दो-तीन दिनों में यह पूरा हो जाएगा. इसके बाद सभी जिलों को लॉग-इन पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि नई प्रविष्टियों और लंबित आवेदनों का निष्पादन शुरू हो सके.

देखा जाए तो पांचवीं किस्त जारी करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा था कि सभी को पैसे दिए जाएंगे. जिन महिलाओं का आवेदन नहीं लिया गया है, उन्हें भी जल्द ही इस योजना से जोड़ा जाएगा. सरकार ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक नया पोर्टल शुरू किया है. जल्द ही इस पोर्टल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. फिलहाल सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

सीओ-बीडीओ को मिलेगा नया लॉगइन

सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड की नई गाइडलाइन के अनुसार सीओ-बीडीओ का अपना लॉगइन होगा. लॉगइन करने के बाद ओटीपी जेनरेट होगा, उसके बाद ही साइट खुलेगी.

वेबसाइट बंद होने के कारण ब्लॉक कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है

कई महिलाएं अपने लंबित आवेदनों और दिसंबर महीने की राशि को लेकर चिंतित हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं या खाते की जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या और IFSC कोड गलत हैं. इस वजह से कई खातों में राशि नहीं पहुंची है. वेबसाइट के दोबारा चालू होने के बाद लंबित आवेदनों के समाधान और नए लाभार्थियों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. योजना में नए लाभार्थियों को शामिल करने के बाद उन्हें अगले महीने से ₹2500 की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया है कि योजना के तहत राशि के वितरण में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *