Air Force Agniveer: 12वीं पास को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, बिहार-झारखंड के युवा वायु सेना में भर्ती के लिए करें आवेदन
Air Force Agniveer: अगर आप भी वायु सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि अग्निवीर वायु सेवा में भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 27 जनवरी 2025 तक घोषित कर दी गई है. समय समाप्त होने से पहले अगर आप भी इस अग्निवीर वायु सेवा में आवेदन करने की श्रेणी में आते हैं तो आप भी सभी चीजों को देखकर आवेदन कर सकते हैं.
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा ने बताया कि विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमांडिंग ऑफिसर) ने पत्र के माध्यम से सूचित किया कि बिहार और झारखंड राज्य से भारतीय वायु सेना में वायुसैनिकों के चयन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार और झारखंड के इच्छुक युवाओं के लिए अग्निवीर एयर इंटेक 01/2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 07 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा और पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 27 जनवरी 2025 को शाम 23:00 बजे बंद हो जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं और अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
साइंस स्ट्रीम के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसमें चयनित होने के बाद अग्निवीरों को भारतीय वायुसेना में 48 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाएगा. इसके अलावा अग्निपथ योजना के तहत सालाना 30 छुट्टियां और कई लाभ मिलेंगे.
सैलरी कितनी होगी?
पहले साल में मासिक पैकेज 30,000 रुपये, दूसरे में 33,000 रुपये, तीसरे में 36,500 रुपये और आखिरी चौथे साल में 40,000 रुपये होगा. हालांकि, इन हैंड सैलरी में अंतर होगा.