शो कॉज नोटिस का जवाब दाखिल करने का अंतिम दिन आज, नहीं तो रांची में रद्द होंगे 160 हथियारों के लाइसेंस, जानिए क्या है मामला
Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में 160 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. रांची पुलिस ने इन लाइसेंसी हथियारों के अधिकार रद्द करने की अनुशंसा की है. इस पर रांची डीसी ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी लाइसेंसधारियों को अंतिम कारण बताओ जारी किया जाए और 22 नवंबर तक जवाब दाखिल किया जाए. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे. इस मामले में बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार धारकों को संबंधित थाने या आर्म्स डीलर के पास लाइसेंस जमा करने का आदेश दिया था. लेकिन करीब 160 लाइसेंसी हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा नहीं किए और इसके पीछे का कारण भी नहीं बताया. इसके बाद रांची पुलिस ने पहले इन लोगों को स्पष्टीकरण जारी कर हथियार जमा करने को कहा था. लेकिन स्पष्टीकरण जारी होने के बाद भी ऐसे लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं किए. इस कारण अब एसएसपी कार्यालय ने इन हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीसी को भेजी है.
21 अक्टूबर तक जमा करने थे हथियार
बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंसधारियों को अपने हथियार जमा करने का निर्देश दिया था. कहा गया था कि सभी संबंधित व्यक्ति 21 अक्टूबर तक अपने लाइसेंसधारी हथियार संबंधित थाने या शस्त्र विक्रेता के पास जमा कर दें. लेकिन रांची जिले के 160 लाइसेंसधारी हथियारधारियों ने अपने हथियार जमा नहीं किए.
जानिए किन्हें मिलती है हथियार रखने की छूट
जानकारी हो कि हथियार जमा करते समय छूट सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती है जिन्हें बंदूक रखने की जरूरत होती है. इनमें बैंकों में गार्ड की नौकरी करने वाले, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले और बहुत पैसे वाले व्यवसायी शामिल हैं. ऐसे लोगों के लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई जाती है.
रांची में करीब 3500 लाइसेंसी हथियार
रांची जिले में करीब 3500 हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए हैं. चुनाव की घोषणा के बाद रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने लाइसेंसधारियों को अपने हथियारों का सत्यापन कराकर जमा कराने का आदेश दिया था. साथ ही इन हथियारों का सत्यापन संबंधित थाने में कराया जाना था.