मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना संग किया मतदान
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में अपना वोट डाला. उनके साथ गांडेय विधायक और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद थीं. इसके अलावा हेमंत सोरेन के साथ पार्टी के कई लोग भी थे. हालांकि इससे पहले भी हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लोगों से मतदान करने की अपील की थी. सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की है.
आज झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन हो रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यह चुनाव 24 साल पूरे कर रहे हमारे राज्य को मजबूत बनाने में अहम और दूरगामी भूमिका निभाने वाला है. झारखंड के महान इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को संजोकर रखते हुए; गरीबों, वंचितों, शोषितों और आधी आबादी को अधिकार दिलाकर, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, समरस समाज और सतत विकास के कई आयामों को सुनिश्चित करके झारखंड रूपी वृक्ष की जड़ों को सींचा और विशाल बनाया जा सकता है. जल, जंगल, जमीन और झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए आइए हम अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों के स्वर्णिम झारखंड के निर्माण की दिशा में दृढ़, सशक्त और सार्थक कदम उठाएं.