पूरे देश में मोदी लहर, झारखंड की 14 सीट जीतेगा NDA-रांची में बोले मध्य प्रदेश के सीएम
Ranchi : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर है. झारखंड की 14 सीटों पर NDA जीतेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में ‘भगवान कृष्ण भी मुस्कुराएंगे’. कहा कि भाजपा सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण ही अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन सका. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आया था. कांग्रेस ने इसे लागू करने के बजाय संसद में बिल लाकर इसे पलट दिया. न्यायालय के फैसले को लागू करने का संकल्प और इच्छाशक्ति केवल भारतीय जनता पार्टी में है.
PM मोदी देश के विकास के लिए लड़ रहे चुनाव
डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव का समय शुरू हो गया है. हम सभी जानते हैं कि चुनाव हर 5 साल में होते हैं. यह चुनाव अन्य चुनावों से अलग है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका पर देश समेत पूरी दुनिया की नजर है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन का हर पल देश को समर्पित किया है. वह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे और लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे. यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री मोदी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वह देश के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के कारण ही भारत का नाम पूरी दुनिया में अलग से जाना जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल का मूल्यांकन करें तो उन्होंने काफी काम किया है. इतने बड़े देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसे लोगों के लिए 10 साल का कार्यकाल बहुत कम है.
PM मोदी के बदौलत देश में नई शिक्षा नीति लागू
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मैकाले की शिक्षा नीति को बदलकर नई शिक्षा नीति लागू की है. नई शिक्षा नीति में सनातन, संस्कार, विरासत और रोजगार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सनातन का सम्मान करने वाले नेताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की. बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव की शुरुआत की, लेकिन कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व भाई-भतीजावाद से पीड़ित है. तुष्टिकरण उनका एजेंडा है.
कांग्रेस ने किया सिर्फ झूठा प्रचार
मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा दोनों मजबूत हुई है. पाकिस्तानी आतंकवादियों का भारत आना बंद हो गया. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए दुश्मन को कड़ा जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या फिर कोविड टीकाकरण का, कांग्रेस ने सिर्फ झूठा प्रचार किया. धारा 370 पर कांग्रेस ने कहा था कि इसके हटने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन आज पूरे कश्मीर में शांति है और विकास की धारा बह रही है. भारत के संविधान के आधार पर दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी सभी को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोविड टीकाकरण का मजाक उड़ाया, एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा.
भ्रष्टाचार और लूट करने वालों पर कानून का कसा शिकंजा
डॉ. यादव ने झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि यह वीर बिरसा मुंडा की धरती है. अटल जी ने यहां के आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान किया और अलग राज्य की स्थापना की. आदिवासी समाज की बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का मौका मिला, जबकि वंशवादी राजनीतिक दल सत्ता को परिवार तक ही सीमित रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. आज भ्रष्टाचार और लूट करने वालों पर कानून का शिकंजा कस रहा है. मोदी सरकार बेदाग सरकार है.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अमेठी में एक तरफ मजबूत उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ जबरदस्ती थोपा गया उम्मीदवार है. जनता थोपे गये प्रत्याशी को नकारने के लिए पूरी तरह तैयार है.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत
प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. यादव का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भगवान बिरसा की प्रतिमा देकर स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किया. ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बजरंगी यादव ने उन्हें चांदी का मुकुट और बांसुरी भेंट कर सम्मानित किया. शोभा यादव ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया.
मौके पर ये रहे मौजूद
मंच पर पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव ने डॉ मोहन यादव का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक, गोपाल सोनी, रमेश वर्मा, उमेश यादव, राजेश यादव, नीलम यादव, दिलीप स्वर्णकार, जैलेंद्र कुमार, टुनटुन यादव, सूर्य प्रभात, संतोष गोप, संजय चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे.