आज नामांकन करेंगे भाजपा के बागी नेता मुनचुन राय, सीपी सिंह की बढ़ सकती है परेशानी
Ranchi : भाजपा नेता मुनचुन राय भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ाने आ रहे हैं. पार्टी से नाराज चल रहे मुनचुन राय रांची विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें रोकने की भाजपा की सारी कोशिशें नाकाम बताई जा रही हैं. वे आखिरी दिन यानी 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि मुनचुन राय के समर्थक उनके नामांकन के लिए जी-जान से जुटे हैं.
सीपी सिंह मुनचुन राय के चुनाव लड़ने की खबर के बाद भाजपा प्रत्याशी विधायक सीपी सिंह और रांची के सांसद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राय से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की. उनसे चुनाव न लड़ने का अनुरोध किया, लेकिन मुनचुन राय नहीं माने और किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ने पर अड़े हैं.
6-7 वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं. हर मौके पर पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं. उनके पास समर्थकों की लंबी फौज है. इसके बावजूद उन्हें पार्टी में कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी गई. वे आजसू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. वे एक बार डिप्टी मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने जन सेवा मंच नाम से एक गैर राजनीतिक संगठन भी बनाया है. कई धार्मिक संगठनों में है उनकी पैठ मुनचुन राय दुर्गा पूजा और महाशिवरात्रि समेत धार्मिक आयोजनों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे कई धार्मिक संगठनों से जुड़े हैं.