इंसानियत शर्मसार: करवाचौथ पर ससुराल जा रही हेड कांस्टेबल से रेप, आरोपी गिरफ्तार
कानपुर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में शनिवार रात आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर अयोध्या से करवा चौथ मनाने ससुराल आ रही महिला हेड कांस्टेबल से गांव के पास खेत में दुष्कर्म किया. इस दौरान कांस्टेबल ने विरोध किया, जिसमें उसका एक दांत भी टूट गया. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला. महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपी धर्मेंद्र उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया.
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि अयोध्या में तैनात महिला हेड कांस्टेबल की ससुराल सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के एक गांव में है. शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे हेड कांस्टेबल पाली में उतरकर सादे कपड़ों में पैदल गांव की ओर आ रही थी. सुनसान सड़क व रास्ते पर अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और बाजरे के खेत में ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म किया. हेड कांस्टेबल ने आरोपी का विरोध करते हुए उसकी एक अंगुली काट ली और नाखून खरोंच कर शोर मचाया, जिसके बाद कुछ देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को आता देख आरोपी मौके से भाग गया. पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
हाथापाई में टूटा दांत
आरोपी से हाथापाई के दौरान हेड कांस्टेबल का एक दांत भी टूट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर देर रात आरोपी को पकड़ लिया. एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह ने बताया कि सेन पश्चिम पारा क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र उर्फ कल्लू को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
हेड कांस्टेबल से दुष्कर्म के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और उसके चेहरे पर जख्म के निशान और कटी हुई अंगुली देखकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने घटना कबूल कर ली.