उत्पाद सिपाही बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिजन को 4- 4 लाख देगी हेमंत सरकार
Ranchi: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में मरने वाले अभ्यर्थियों के आश्रितों को राज्य सरकार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. आर्थिक सहायता से जुड़े फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुहर लगा दी है.
बता दें कि भर्ती दौड़ में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड सरकार के सभी मंत्रियों ने कहा था कि वे सभी मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने उत्पाद सिपाही दौड़ में युवकों की मौत पर संज्ञान लेते हुए भर्ती प्रक्रिया को तीन दिनों के लिए स्थगित करने के निर्देश दिए थे. साथ ही भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों के लिए नियमों में बदलाव करने के भी निर्देश दिए थे. गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार अगली कैबिनेट बैठक में नियमों में बदलाव पर बड़ा फैसला ले सकती है. हालांकि, अगली भर्ती में संशोधित नियम लागू करने की बात चल रही है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी घोषणा की थी कि सरकार के सभी 12 मंत्री अपने-अपने वेतन से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देंगे. गौरतलब है कि कांस्टेबल भर्ती के दौरान 15 छात्रों की मौत हो गई थी.