पुराना विधानसभा मैदान में पुलिस ने फिर रोका दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण, फोर्स तैनात
Ranchi : रांची के पुरानी विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण पर पुलिस ने फिर रोक लगा दी है. पंडाल के पास मैदान में रविवार की सुबह से पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इससे पहले श्री रामलला पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने बयान दिया था कि इस पूजा को कोई किसी भी कीमत पर नहीं रोक सकता. इस बयान के 24 घंटे के अंदर ही रविवार को पुलिस ने फिर काम रोक दिया है.
पुलिस कह रही है कि बिना अनुमति के पंडाल का निर्माण हो रहा है. जानकारी के अनुसार मैदान परिसर के आसपास करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी तैनात हैं. ताकि पंडाल का निर्माण न हो सके. पुलिस ने काम कर रहे कारीगरों से काम रोकने को कहा है. इधर, श्री रामलला पूजा समिति ने पुरानी विधानसभा मैदान में बैठक बुलाई है. बता दें कि श्री रामलला पूजा समिति की ओर से पुरानी विधानसभा मैदान में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहां 98 लाख की लागत से अयोध्या धाम के श्री रामलला मंदिर के मॉडल पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.