गांडेय विधानसभा उपचुनाव : कल्पना सोरेन आज करेंगी नामांकन, CM चंपाई सोरेन रहेंगे मौजूद
Giridih : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज नामांकन करेंगी. कल्पना आज पपरवाटांड स्थित समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. मौके पर सीएम चंपाई सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद समेत कई नेता शामिल रहेंगे.
नामांकन के बाद जनसभा को करेंगी संबोधित
नामांकन के बाद वह पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद वह गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांडेय और बेंगाबाद में एक-एक चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी. गौरतलब है कि कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंच चुकी हैं.
सास-ससुर से आशीर्वाद लिया
नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना ने रविवार को पार्टी सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. कल्पना ने इसकी फोटो भी हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट से शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम झामुमो है! झामुमो उस संघर्ष का नाम है जो झारखंड की जनता के हक के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा!