RRB NTPC 2024: रेलवे ने निकाली 11558 पदों के लिए वैकेंसी, 14 सितम्बर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जाने योग्यता
RRB NTPC 2024: अगर आपका सपना भी रेलवे की नौकरी पाने का है, तो तैयार हो जाइए. रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने 11,558 नई भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन भर्तियों में किसके लिए क्या छुट मिलती हैं. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस खबर को पूरा पढ़ें. ये बातें आपके भी काम की हैं. किसी भी सरकारी नौकरी में अलग-अलग कैटेगरी के लोगों को कई तरह की रियायतें दी जाती हैं. इसी तरह भारतीय रेलवे की नौकरियों में एससी एसटी ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा आदि में छूट दी जाती है.
RRB NTPC में किसके लिए कितनी भर्तियां?
RRB NTPC में दो तरह की वैकेंसी निकली हैं. कुछ भर्तियां ग्रेजुएट लेवल के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि कुछ वैकेंसी अंडरग्रेजुएट लेवल की हैं. ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 8113 और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3445 वैकेंसी हैं. ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी. ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए 18 से 36 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह अंडरग्रेजुएट पदों के लिए 18 से 33 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
RRB NTPC में किन पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी ने चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मेनेजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, के पदों पर भर्ती निकाली है.
RRB NTPC में आयु सीमा
आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती के लिए कई कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी, जबकि एसटी एससी कैटेगरी के आवेदकों को आयु में 5 साल तक की छूट है. पीडब्ल्यूडी जनरल कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी. इस वर्ग के ओबीसी उम्मीदवारों को 13 साल की छूट दी जाएगी, जबकि पीडब्ल्यूडी एसटी एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 15 साल तक की छूट दी गई है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के निवासियों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आयु में छूट दी गई है.
RRB NTPC आवेदन शुल्क
आरआरबी एनटीपीसी के आवेदन के दौरान एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, लेकिन जब वे कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी के लिए जाएंगे, तो उन्हें 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
