SPORTS

IPL 2024: विराट कोहली और विल जैक्स की धुंआधार बल्लेबाजी, गुजरात को 9 विकेट से हराया…

Spread the love

आईपीएल 2024 के 45 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के मैदान में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आसानी से हासिल कर लिया.

गुजरात टाइटंस ने 201 रन का दिया लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. टीम की ओर से शाहरुख खान ने भी अर्धशतक बनाया. जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 201 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु के स्वप्निल सिंह, सिराज और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिए.

बेंगलुरु ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पहला विकेट फैफ डू प्लेसिस के रूप में टीम के 40 रन के स्कोर पर गिर गया. फैफ डू प्लेसिस को साई किशोर ने आउट किया. विकेट गिरने के बाद भी बेंगलुरु की टीम लड़खड़ाई नहीं और 4 ओवर रहते ही 201 रन का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुई. बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स ने धुआंधार पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, साथ ही विराट कोहली ने भी 70 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की पार्टनरशिप हुई और गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *