INDIALATEST NEWS

Mpox in India: देश में एम्पॉक्स का पहला संदिग्ध मामला मिला, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

Spread the love

Mpox in India: विदेश से भारत लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (Mpox) वायरस होने का संदेह है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है और साथ ही कहा है कि उसे भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि व्यक्ति को आइसोलेट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हालांकि मरीज के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि मंत्रालय ने कहा कि पूरी एहतियात बरती जा रही है, ताकि यह दूसरों में न फैले और इसके प्रसार को रोका जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी स्थिति स्पष्ट करने से इनकार कर दिया, क्योंकि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि इस बीच वह किस-किस से मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *