Mpox in India: देश में एम्पॉक्स का पहला संदिग्ध मामला मिला, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट
Mpox in India: विदेश से भारत लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (Mpox) वायरस होने का संदेह है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है और साथ ही कहा है कि उसे भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
A young male patient, who recently travelled from a country currently experiencing Mpox (monkeypox) transmission, has been identified as a suspect case of Mpox. The patient has been isolated in a designated hospital and is currently stable. Samples from the patient are being… pic.twitter.com/2DUNueIZWr
— ANI (@ANI) September 8, 2024
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि व्यक्ति को आइसोलेट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हालांकि मरीज के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि मंत्रालय ने कहा कि पूरी एहतियात बरती जा रही है, ताकि यह दूसरों में न फैले और इसके प्रसार को रोका जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी स्थिति स्पष्ट करने से इनकार कर दिया, क्योंकि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि इस बीच वह किस-किस से मिला.