GAIL VACANCY 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में 391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
GAIL VACANCY 2024: गेल इंडिया लिमिटेड ने 391 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके तहत केमिकल, सिविल, फायर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, लेबोरेटरी, टेलीकॉम, इंस्ट्रूमेंटेशन, बिजनेस असिस्टेंट, फाइनेंस और अकाउंटेंट समेत कई ट्रेड में भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन फॉर्म 8 अगस्त 2024 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 रखी गई है.
GAIL VACANCY 2024 के लिए आवेदन शुल्क
गेल इंडिया लिमिटेड भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा.
GAIL VACANCY 2024 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है, इसलिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना से आयु सीमा की जानकारी देख सकते हैं.
GAIL VACANCY 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
गेल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढना होगा और फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी, उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर जैसे सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना होगा.
आवेदन पत्र भरने की शुरुआत: 8 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 सितंबर 2024
GAIL VACANCY 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन- Download
GAIL VACANCY 2024 में Apply करने के लिए क्लिक करें- Apply Link