INDIALATEST NEWS

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज

Spread the love

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का पदकों का खाता खोल दिया है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. फाइनल में मनु ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी और तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया के दो एथलीटों ने जीता. ओह ये जिन ने 243.2 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 स्कोर के साथ रजत पदक जीता. मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं. वह निशानेबाजी में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. इसके साथ ही उन्होंने निशानेबाजी में भारत के पदकों के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया. 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने निशानेबाजी में पदक जीते थे. फाइनल में मनु भाकर का स्कोर
पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
शेष शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3
यह मनु का क्वालिफिकेशन राउंड था
मनु 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक बनाए. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान भी हिस्सा ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. वो 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं.

बताते चलें कि मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन के दौरान पिस्टल में खराबी के कारण वो पदक से चूक गईं. वह मिश्रित टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में भी पदक से चूक गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *