JSSC Vacancy 2024: झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पद पर निकली बंपर बहाली, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Ranchi: JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) ने स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है . झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शुक्रवार को इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया. झारखंड क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है. जबकि, आवेदन शुल्क 2 सितंबर तक जमा किया जा सकेगा. वहीं, फोटो और हस्ताक्षर 4 सितंबर तक अपलोड किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 6 से 8 सितंबर तक किए जा सकेंगे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर करना होगा.
आयु सीमा
झारखंड स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर भर्ती होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष है. जबकि अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग के लिए यह 38 वर्ष है. एससी और एसटी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये है. झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 50/- रूपये है. झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छुट दिया गया है.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक / 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
सैलरी
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को नियुक्ति के बाद पे मैट्रिक्स लेवल-1, 18000-56900/- प्रत्येक माह मिलेगा.
परीक्षा का स्वरुप
आयोग द्वारा CBT (Computer based Test), OMR आधारित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा एक चरण में ली जाएगी.
मुख्य परीक्षा
परीक्षा तीन पत्र एवं तीन पालियों में ली जाएगी. प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
पत्र -1 भाषा ज्ञान
पत्र -2 क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा ज्ञान
पत्र -3 सामान्य ज्ञान
पत्र-1- भाषा ज्ञान:- भाषा ज्ञान में प्राप्त अंक क्वालीफाइंग होगा. जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान में प्राप्त अंकों को जोड़ कर 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. इस पत्र में प्राप्त अंक मेरिट लिस्ट के लिए जोड़ा नहीं जायेगा.
पत्र-2- क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा ज्ञान में 30 % न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
पत्र -3- सामान्य ज्ञान परीक्षा में 30 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
अधिक जानकारी के लिए Notification देखें…