LATEST NEWSVIRAL NEWS

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट… एक्शन में रैपिड रिस्पांस टीम, इन इलाकों में चिकन की बिक्री पर रोक

Spread the love

Ranchi : राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना के तहत रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. बता दें कि ICAR-NIHSAD, भोपाल के क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म, होटवार, रांची से पोल्ट्री के नमूनों में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा पाया गया है.

इस संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट फार्म, होटवारी रांची के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. खरीद-बिक्री और परिवहन पर रोक लगा दी गई है.

वहीं, 1 किलोमीटर के दायरे में मुर्गीपालन से संबंधित सर्वेक्षण का काम किया जाएगा ताकि मुर्गीपालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निर्णय लिया जा सके. इसके अलावा, टीम इस क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा की सघन निगरानी भी करेगी और एपिसेंटर से 10 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र का नक्शा बनाकर इसे निगरानी क्षेत्र के रूप में चिह्नित करेगी.

सर्वे का काम रैपिड रिस्पांस टीम करेगी

होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार और बेकन टोली

खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली और आर्मी कैंप के पास का इलाका.

बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर और बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र.

संक्रमित क्षेत्र के 01 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री/पोल्ट्री उत्पाद, अंडे की खरीद, बिक्री और परिवहन पर प्रतिबंध.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *