LATEST NEWS

स्वीप कार्यक्रम के तहत चला मतदाता जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

Garhwa : स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के समाहरणालय भवन में मतदाता मैत्री बंधन व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया.

मैत्री बंधन बैंड पहनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

मतदाता मैत्री बंधन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आई एम वेरीफाइड वोटर, आई एम रेडी टू वोट लिखा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पुलिस अधीक्षक को मैत्री बंधन बैंड पहनाया. मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी एक दूसरे को मैत्री बंधन बैंड पहनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. गौरतलब है कि 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की दृष्टिकोण से स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के मतदाताओं के बीच कई प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है.

मौके पर ये रहे उपस्थित

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, गोपनीय प्रभारी-सह-भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह-स्वीप नोडल प्रमेश कुशवाहा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी, सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *