BIHARCAREERLATEST NEWS

Bihar TET Exam 2024 : बिहार सरकार ने स्‍थगित की शिक्षक पात्रता परीक्षा, घोषित होगी नई तिथियां

Spread the love

Patna : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. यह परीक्षा 26 जून से 28 जून के बीच होनी थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह सूचना जारी की है.

जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकायों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा, 2024 (II) आयोजित की जानी थी. इसमें शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं सभी संबंधितों को सूचित किया गया है कि 26 जून से 28 जून 2024 तक दोनों पालियों में आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा, 2024 (II) अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. उक्त परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी.बोर्ड ने कहा है कि, बिहार टीईटी संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com पर की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Latehar : स्कूल का पानी पीने से 20 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *