Eid al Adha 2024: ईद-उल अजहा आज, जानें कहां-कितने बजे अदा की जाएगी नमाज
Ranchi : देशभर में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. सोमवार की सुबह से ही नमाज शुरू हो गई. इसके लिए ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष व्यवस्था की गयी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए नमाज सुबह जल्दी अदा की जायेगी, ताकि लोगों को गर्मी से परेशानी न हो. रांची ईदगाह में मौलाना डॉ असगर मिस्बाही सुबह नौ बजे और डोरंडा ईदगाह में मौलाना अलकमा सिबली सुबह आठ बजे नमाज अदा कराएंगे. सबसे पहले मक्का मस्जिद हिंदपीढ़ी में नमाज अदा की गई. यहां 5:20 बजे नमाज अदा की गई. इसके बाद अन्य मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी.
जानें दिल्ली हा हाल
ईद-उल-अजहा से ठीक पहले रविवार शाम को दिल्ली के सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. सोमवार से शुरू हो रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार बुधवार शाम तक मनाया जाएगा, इसलिए बाजारों में चहल-पहल है.
जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह छह बजे, जबकि फतेहपुरी मस्जिद में साढ़े सात बजे अदा की जाएगी. ईद-उल-अजहा के मौके पर फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि हमें बकरीद मिलजुलकर मनानी है. त्योहार मनाने के लिए होते हैं, अगर इससे किसी को ठेस पहुंचे तो इसका कोई मतलब नहीं है. कुर्बानी देते समय ध्यान रखें कि इससे किसी को ठेस न पहुंचे. सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही जानवरों की कुर्बानी दें. ईद-उल-अजहा के मौके पर पुरानी दिल्ली के बाजारों में काफी रौनक रही. बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाजारों में खरीदारी करते नजर आए. रात भर पुरानी दिल्ली के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही.