BIG NEWS : पाकुड़ के दो गांवों में फैला डायरिया, 30 मरीजों का खुले आसामान के नीचे चल रहा इलाज, मचा हड़कंप
Pakur : पाकुड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दो गांवों में डायरिया फैल गया है. जिसके चपेट में 31 लोग आ गए है. गांव में खुले आसमान के नीचे खाट पर मरीजों का इलाज चल रहा है. अमड़ापाड़ा के बड़ा बास्को गांव में डायरिया की चपेट में आने से करीब 25 लोग बीमार हैं. वहीं लिट्टीपाड़ा के छोटा चटकम के पहाड़िया टोला की दो बच्चियों समेत छह लोग पीड़ित हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया गांव
बड़ा बास्को गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव भेजा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल भी बड़ा बास्को गांव पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया.
25 कर्मियों की बनाई गयी स्वास्थ्य टीम
जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले के बड़ा बास्को गांव में 25 लोग बीमार हैं, जिनमें से 10 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों का इलाज गांव में ही खाट पर सलाइन लगाकर किया जा रहा है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य टीम बनाई गई है. जिसमें डॉ. मोहम्मद खालिद अहमद, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. प्रमोद कुमार, ड्रेसर इशामुद्दीन शेख, सीएचओ समय सिंह मीना, एएनएम उषा किस्कू और एएनएम ममता सिन्हा समेत 25 कर्मियों को लगाया गया है.
सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के डॉक्टर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं, छोटा चटकम गांव के पहाड़िया टोला की दो बच्चियों समेत सभी छह मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है.
जानें ग्रामीणों ने क्या कहा
बताया जा रहा है कि गांव में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण इन दोनों गांवों के लोग झरने का पानी ही पी रहे थे. इस कारण ये लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग कुएं का पानी पीते हैं. छोटा चटकम ऊपर टोला में एक भी हैंडपंप नहीं है. पीने के पानी के लिए हम लोगों को काफी भटकना पड़ता है.
ये लोग अस्पताल में भर्ती
सहिया बेदी पहाड़िन ने बताया कि शनिवार की रात से गांव में डायरिया फैलने लगा था. कई पीड़ितों को लिट्टीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जवाहर पहाड़िया (30) और उनकी बेटी प्रमिला पहाड़िया (8), अर्जुन पहाड़िया की 7 वर्षीय बेटी सिदी पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया (56) और पत्नी बामदी पहाड़िया (53) और सुरजा पहाड़िया (32) डायरिया से पीड़ित हैं. इन सभी को रविवार की सुबह एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें: MODI 3.0 : तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, ली शपथ