चुटिया थाना के नए प्रभारी बने लक्ष्मीकांत
Ranchi : इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाने का नया थानेदार बनाया गया है. डीजे संदीप प्रमाणिक हत्याकांड के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. चुटिया थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगा था, जिसके बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. फिलहाल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को चुटिया थाने का नया थानेदार बनाया गया है.
डीजे संदीप प्रमाणिक हत्याकांड में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम नितिन कच्छप, शरद कच्छप, पवन कच्छप, फूल कच्छप, वेरोनिका कच्छप, डॉली कच्छप, मिताली तिर्की और रचना कच्छप हैं. गिरफ्तार किए गए सभी लोग रांची जिले के रहने वाले हैं.