Jharkhand News: राजधानी में देर रात फायरिंग, एक युवक जख्मी, गुस्साए लोगों ने थाना में किया हंगामा
Jharkhand News: राजधानी रांची में बुधवार यानि 5 जून की रात दो गुटों में झड़प के बाद कई राउंड फायरिंग हुई. यह पूरा मामला पुरानी रांची के अखाड़ा चौक बड़ा तालाब के समीप हुई. बड़ा तालाब के पास अचानक हुई गोलीबारी से पुरे इलाके में सनसनी है. दोनों ओर से हुई इस गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया है. युवक के सिर में चोट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के कारण गोलीबारी हुई.
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अखाड़ा चौक के पास किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प इतनी बढ़ी की दोनों गुट मारपीट करने लगे. झड़प के बीच किसी ने फायरिंग कर दी और फिर कई राउंड फायरिंग हुई. गोली चलाने वाले का पता अब तक नहीं चला है.
गुस्साए लोगों ने थाने में काटा हंगामा
देर रात गोलीबारी की घटना और युवक को गोली लगने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने में हंगामा काटा. लोगों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.