CRIMEINDIA

दहशतगर्दों के लिए काम कर रहा था प्रिंसिपल, पाकिस्तानी पिस्टल और दो चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार…

Spread the love

Srinagar : जम्मू के पुंछ जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने रविवार को एक हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है, जो ओजीडब्ल्यू के तौर पर आतंकियों के लिए काम कर रहा था. उसके पास से पाकिस्तानी पिस्तौल और दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि सेना की 39 आरआर, 6 सेक्टर की रोमियो फोर्स ने पुलिस और एसओजी पुंछ के साथ मिलकर रविवार को पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के हरि बूढ़ा में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया, जो आतंकियों के साथ ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर काम कर रहा था.

लोकसभा चुनाव में खलल पड़ सकता था

गिरफ्तार कमरुद्दीन एक स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. जांच के दौरान उसके घर से एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और दो चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद किए गए. इस खेप का इस्तेमाल पुंछ क्षेत्र में आगामी चुनावों में गड़बड़ी पैदा करने के लिए किए जाने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *