CAREERJHARKHANDLATEST NEWS

JSSC : 23 मई के बाद ट्रेंड टीचर परीक्षा के लिए विषय विकल्प में नहीं होगा कोई बदलाव, आयोग ने जारी किया नोटिस

Spread the love

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग  (JSSC) ने प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 को लेकर शुक्रवार को नया नोटिस जारी कर दिया है.

नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों पर समान रूप से विचार करने के बाद दूसरे चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक प्रोफेसर (कक्षा 6 से 8) के पद पर आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को पद एवं विषय के विकल्प में संशोधन के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है.

JPSTAACCE 2023 के अभ्यर्थियों के लिए विषय विकल्प में संशोधन का लिंक आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध है. आयोग ने कहा है कि उक्त विषय के संबंध में कोई अवसर नहीं दिया जायेगा.

यदि किसी अभ्यर्थी ने 17 से 23 मई के बीच विकल्प चुना है और उसमें दोबारा बदलाव कर रहा है तो बाद में सौंपी गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जेएसएससी की इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Sahibganj : गर्मी की छुट्टी में घर आयी थी आठवीं की छात्रा, किया सुसाइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *