IPL 2024 : राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद, अब फाइनल में कोलकाता से होगा मुकाबला
IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही SRH आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है और 26 मई को खिताबी भिड़ंत में उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा.
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए
चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे. हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगाया, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जब राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यशस्वी जयसवाल के अलावा टीम का पूरा बैटिंग लाइन-अप संघर्ष करता नजर आया.
जयसवाल ने 21 गेंदों में 42 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. खासकर शाहबाज अहमद ने बीच के ओवरों में 3 अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया.
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन पर पहला विकेट खो दिया. टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके. पावरप्ले खत्म होने तक आरआर ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे. इस बीच यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन आठवें ओवर में 42 रन के स्कोर पर जयसवाल अब्दुल समद की गेंद पर कैच आउट हो गए.
अगले ही ओवर में सैमसन भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 73 रन था. आरआर के लिए हालात सुधरने वाले नहीं थे क्योंकि 12वें ओवर में शाहबाज अहमद ने रियान पराग (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) के विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
15 ओवर में RR ने 6 विकेट खोकर 102 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए अभी भी 74 रनों की जरूरत थी. अगले 2 ओवर में 21 रन आए, लेकिन 18वें ओवर में SRH की जीत लगभग तय हो गई. टी नटराजन ने रोवमैन पॉवेल को 6 रन पर आउट कर दिया, लेकिन ध्रुव जुरेल अभी भी क्रीज पर मौजूद थे.
19वें ओवर में 10 रन आए, जिससे आखिरी 6 गेंदों पर राजस्थान के लिए 42 रन बनाना नामुमकिन हो गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर 139 रन ही बना सकी. इसके साथ ही SRH ने 36 रनों से जीत हासिल कर ली.
इसे भी पढ़ें: Ayodhya : अब राम मंदिर में VIP और VVIP नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, ट्रस्ट ने लगाई रोक